गौशाला की खुदाई में मिले मुगलकालीन सिक्के, खबर लगते ही खजाना लूटने पहुंच गया पूरा गांव

Edited By meena, Updated: 21 Nov, 2020 03:06 PM

mughal coins found in the excavation of gaushala in narsingpur

जमीन में गढ़े खजाने की कई किस्से कहानियां तो आपने सुनी होगी लेकि‍न सच में खजाना हाथ लग जाये तो आप उसे क्या कहेंगे? अचानक आपके पास  खजाना निकलने की जानकारी लग जाये तो यकीनन उसे पाने की हसरत होगी। नरसिंहपुर के झांझन खेड़ा गांव में ऐसे ही एक खजाने की...

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): जमीन में गढ़े खजाने की कई किस्से कहानियां तो आपने सुनी होगी लेकि‍न सच में खजाना हाथ लग जाये तो आप उसे क्या कहेंगे? अचानक आपके पास  खजाना निकलने की जानकारी लग जाये तो यकीनन उसे पाने की हसरत होगी। नरसिंहपुर के झांझन खेड़ा गांव में ऐसे ही एक खजाने की अफवाह तेजी से फैली जिसे खोजने में पूरा गांव जुट गया।

PunjabKesari

दरअसल, गाडरवारा के पास झांझन खेड़ा गांव मे शासकीय गौशाला का निर्माण हो रहा है जिसके लिए खुदाई और निर्माण कार्य चल रहा है। उसी को लेकर पास ही में जेसीबी मशीन से मिट्टी खुदाई की जा रही थी और मलबा ट्रैक्टर ट्रॉली से लाकर गौशाला में लाया जा रहा था। इस दौरान एक मजदूर की मिट्टी पर नजर गई तो उसे सिक्के नजर आए।

PunjabKesari

गांव में ये बात आग की तरह फैल गई कि मजदूर को खुदाई में खजाना मिला फिर क्या था? सारे का सारा गांव खजाने की तलाश में निकल पड़ा। पहले गोशाला में पड़ी मिट्टी को खोदा गया और उसे पानी से धोकर सिक्के खोजे जाने लगे, फिर जहां जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई चल रही थी, वहां भी लोग खजाने की तलाश में जुट गए।

PunjabKesari

सूत्रों की मानें तो गांव के कई लोगों को पुरातन सिक्के भी मिले हैं, जिसके हाथ जितने सिक्के लगे, वो लेकर निकल गया।  जैसे ही खजाने की बात प्रशासन तक पहुंची तो प्रशासन भी दल बल के साथ गांव में पहुंच गया और खुदाई शुरु की। वहीं खुदाई के दौरान मिले सिक्कों का संबंध मुगलकालीन मुद्रा से बताया जा रहा है। ये सिक्के कितने पुराने हैं, किस शासक के जमाने के हैं और इस इलाके से कैसे पहुंचे, यह इतिहासकारों की जांच के बाद ही सामने आ पाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!