PIGS & PAKISTANI citizens are not allowed…MP के 56 मार्केट में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अनोखा विरोध

Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2025 07:35 PM

pigs pakistani citizen are not allowed at chhappan

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...

इंदौर (सचिन बहरानी) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर शहर के प्रसिद्ध फूड मार्केट 56 दुकान के व्यापारियों ने पहलगाम की आतंकी घटना पर अनूठा प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान के मेजर जनरल को सूअर बताया और 56 दुकान पर पाकिस्तानियों और सूअरों के प्रवेश पर प्रतिबंध के पोस्टर लगा दिए।

PunjabKesari

इंदौर के 56 दुकान मार्केट में दुकानदारों ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताते हुए पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिम मुनीर को सूअर बताया। साथ ही 56 दुकान में पाकिस्तानियों और हमले की घटना से जुड़े सभी लोगों प्रवेश निषेध के पोस्टर लगाए। इस दौरान दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर लोगों ने गुस्सा भी उतारा और पोस्टर की जूतों से पिटाई की।

PunjabKesari

और ये भी पढ़े

    इस बारे में व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने मेजर जनरल सहित पहलगाम की घटना में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सूअर की संज्ञा दी है और देश में आतंकी घटना को अंजाम देने वालों को भी सूअर की संज्ञा दी है और इस घटना को कायराना हरकत बताते हुए व्यापारियों ने पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया है।

    Related Story

      Trending Topics

      IPL
      Kolkata Knight Riders

      Punjab Kings

      Teams will be announced at the toss

      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!