Edited By meena, Updated: 25 Apr, 2025 07:35 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं...
इंदौर (सचिन बहरानी) : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों में भारी गुस्सा है। लोग अपने अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर शहर के प्रसिद्ध फूड मार्केट 56 दुकान के व्यापारियों ने पहलगाम की आतंकी घटना पर अनूठा प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने पाकिस्तान के मेजर जनरल को सूअर बताया और 56 दुकान पर पाकिस्तानियों और सूअरों के प्रवेश पर प्रतिबंध के पोस्टर लगा दिए।
इंदौर के 56 दुकान मार्केट में दुकानदारों ने पहलगाम हमले पर गुस्सा जताते हुए पाकिस्तान के मेजर जनरल आसिम मुनीर को सूअर बताया। साथ ही 56 दुकान में पाकिस्तानियों और हमले की घटना से जुड़े सभी लोगों प्रवेश निषेध के पोस्टर लगाए। इस दौरान दुकानों के बाहर लगे पोस्टरों पर लोगों ने गुस्सा भी उतारा और पोस्टर की जूतों से पिटाई की।

इस बारे में व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि व्यापारियों ने मेजर जनरल सहित पहलगाम की घटना में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सूअर की संज्ञा दी है और देश में आतंकी घटना को अंजाम देने वालों को भी सूअर की संज्ञा दी है और इस घटना को कायराना हरकत बताते हुए व्यापारियों ने पोस्टर के माध्यम से विरोध जताया है।