Edited By meena, Updated: 19 May, 2025 01:16 PM

रेलवे की रिजर्वेशन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ पीएम मोदी की फोटो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जताई है...
भोपाल: रेलवे की रिजर्वेशन टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर के साथ पीएम मोदी की फोटो को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम मोदी और भाजपा सेना के पराक्रम के इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रेलवे टिकट पर ऑपरेशन-सिंदूर के प्रचार करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उमंग सिंघार ने X हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- “सेना के पराक्रम को भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए एक प्रोडक्ट की तरह बेचा जा रहा है” केंद्र सरकार कितनी विज्ञापनजीवी हो चुकी है, इसका ताज़ा उदाहरण देखिए- रेलवे टिकट पर “ऑपरेशन सिंदूर” का इस्तेमाल प्रधानमंत्री के प्रचार के तौर पर किया जा रहा है। अब तक तो सिर्फ मध्यप्रदेश के भाजपा नेता ही सेना का अपमान कर रहे थे, अब तो खुद प्रधानमंत्री भी उसी कतार में शामिल हो गए हैं। सोचिए रेल के टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की तस्वीरें हटाकर अपना चेहरा चमकाना।
- COVID वैक्सीन सर्टिफिकेट से वैज्ञानिकों की मेहनत गायब कर, अपना चेहरा छपवाना।
- पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर वोट मांगना।
- बालाकोट एयर स्ट्राइक को चुनावी मुद्दा बनाना।
- सरकारी पेट्रोल पंपों पर भी अपनी तस्वीरें लगवाना।
वाकई, आपदा को अवसर में बदलने की कला अगर किसी को सीखनी है, तो भाजपा से सीखे!
वहीं उमंग सिंघार की आपत्ति पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ हितेष बाजपेयी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के प्रचार-प्रसार को लेकर कांग्रेस को आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने इस सैन्य अभियान का समर्थन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने भारतीय सेना की कार्रवाई की सराहना की है। कांग्रेस कार्य समिति ने भी एकमत से इस ऑपरेशन का समर्थन किया है। हालांकि, कुछ कांग्रेस नेताओं ने अभियान के नाम को लेकर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम को धार्मिक प्रतीकात्मकता से जोड़ते हुए आपत्ति जताई है। इसके बावजूद, कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन किया है, जिससे स्पष्ट होता है कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर सरकार और सेना के साथ खड़ी है ऐसा वो कहती है। इसके बावजूद भी यदि कांग्रेस के नेता ऑपरेशन सिंदूर के प्रचार-प्रसार और गौरव से ईर्ष्या करते हैं तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि उनके इन नेताओं के मन में क्या अभी भी पकिस्तान के प्रति प्यार जीवित है ??