PM ने जारी किया 'अटल' की फोटो लगा 100 का सिक्का, शिवराज ने जताया आभार

Edited By Vikas kumar, Updated: 24 Dec, 2018 02:06 PM

pm releases atal photo of 100 coin shivraj expresses gratitude

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पहले उनके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन है। ऐसे में...

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से एक दिन पहले उनके सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया। 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिन है। ऐसे में केंद्र सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है। वहीं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने वाजपेयी के जन्मदिन पर 100 रुपए का सिक्का जारी करने पर पीएम मोदी को बधाई देते हुए ट्वीट किया है कि, 'भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 100 रुपए का सिक्का जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ह्दय से आभार व्यक्त करता हूं। आपकी ऐतिहासिक पहल से जहां पूरा देश हर्षित है, वहीं इससे स्व. अटल की स्मृतियों को अक्षुण्ण बनाए रखने के प्रयासों को बल मिलेगा।'

 


100 का सिक्का जारी करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'हमारा मन आज भी नहीं मानता है कि स्व. अटल हमारे बीच में नहीं हैं, राजनीतिक मंच से करीब एक दशक दूर रहने के बावजूद भी देश ने इतने शानदार तरीके से उन्हें विदाई दी वह काफी खास है।' मोदी ने कहा कि, 'सिद्धांतों और कार्यकर्ताओं के बल पर वाजपेयी ने इतना बड़ा राजनीतिक संगठन खड़ा किया और काफी कम समय में देशभर में उसका विस्तार भी किया, अटल बिहारी वाजपेयी के बोलने का मतलब देश का बोलना और सुनने का मतलब देश को सुनना था, स्व. अटल ने लोभ और स्वार्थ की बजाय देश और लोकतंत्र को सर्वोपरि रखा और उसे ही चुना।'

PunjabKesari


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'वाजपेयी का सिक्का तो हमारे दिलों पर 50 साल चला और आगे भी चलेगा, वाजपेयी हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करना चाहते थे। यही कारण है कि जब जरूरत पड़ी तो उन्होंने बीजेपी का गठन किया।'

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Atal Bihari Vajpayi, Birthday, Launch  100 Rupee coin, Schivraj Singh Chauhan, नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी,100 रुपए का सिक्का

 

MP में भी कमलनाथ सरकार भी मनाएगी, सुशासन दिवस 

मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस सरकार पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाने जा रही है। बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था और 16 अगस्त 2018 को उनका लंबी बीमारी के बात देहांत हो गया था। वाजपेयी 2009 से ही बीमारी से जूझ रहे थे और करीब पिछले 9 वर्षों से राजनीति से दूर थे।

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News,  Bhopal Hindi Samachar, Atal Bihari Vajpayi, Birthday, Launch  100 Rupee coin, Schivraj Singh Chauhan, नरेन्द्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी,100 रुपए का सिक्का



ये है सिक्के की खासियत
 

  • जारी किए गए 100 के सिक्के में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाई गई है।
  • सिक्के के दूसरे सिरे पर अशोक स्तंभ का निशान है। इसमें नीचे सत्यमेव जयते लिखा है। इस सिरे पर नीचे एक तरफ देवनागरी में भारत लिखा है, जबकि दूसरी ओर अंग्रेजी में इंडिया। स्तंभ के नीचे रुपए का निशान और उसकी कीमत 100 अंकित है।
  • सिक्के का वजन 35 ग्राम है। इसमें चांदी, तांबा, निकिल और जस्ता लगाया गया है
  • सिक्के पर अटलजी के जन्म से लेकर देहांत के वर्ष का भी अंकित किया गया है
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!