राहुल का शिवराज से सवाल- हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहराई जाएगी, कमलनाथ ने भी घेरा

Edited By meena, Updated: 22 Jan, 2021 12:51 PM

rahul gandhi and kamal nath attacked shivraj

राजधानी भोपाल में एक बार फिर से पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जहां प्यारे मियां कांड में यौन शोषण पीड़िता नाबालिग बच्ची की मौत के बाद शव उसके परिजनों को सौंपने की बजाय पुलिस सीधे श्मशानघाट ले गई और अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पीड़िता के...

भोपाल(इजहार हसन खान): राजधानी भोपाल में एक बार फिर से पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला जहां प्यारे मियां कांड में यौन शोषण पीड़िता नाबालिग बच्ची की मौत के बाद शव उसके परिजनों को सौंपने की बजाय पुलिस सीधे श्मशानघाट ले गई और अंतिम संस्कार कर दिया। मामले में पीड़िता के परिजनों ने जहां पुलिस पर मिलीभुगत के आरोप लगाए हैं वहीं बालिका गृह के प्रशासन पर बच्ची को जहर देकर मारने की भी बात कही है। अब इस मामले में सियासत भी गर्मा गई है। मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को कटघरे में खड़ा किया है।

PunjabKesari

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, हाथरस जैसी अमानवीयता कितनी बार दोहरायी जाएगी? भाजपा सरकार महिला सुरक्षा में तो फ़ेल है ही, पीड़िताओं और उनके परिवार से मानवीय व्यवहार करने में असमर्थ भी है।

PunjabKesari

वही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि बेहद निंदनीय, बेहद शर्मनाक ....शिवराज सरकार में भांजियां कहीं भी सुरक्षित नहीं ? प्रदेश की राजधानी में यौन शोषण की शिकार मासूम बच्चियां बालिका गृह में भी सुरक्षित नहीं ? कितनी अमानवीयता, मृत पीडिता को उसके घर तक नहीं जाने दिया,उससे अपराधियों जैसा व्यवहार ?उसके परिवार को अंतिम रीति- रिवाजों से भी वंचित किया गया, यह कैसी निष्ठुर व्यवस्था ? कहां है ज़िम्मेदार ? प्रदेश को कितना शर्मशार करेंगे?  

PunjabKesari

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, वहीं बाक़ी बालिकाओं को भी पूर्ण सुरक्षा प्रदान करने की मांग की और कहा कि उनके इलाज की भी समुचित व्यवस्था हो। साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।

PunjabKesari

बता दें कि प्यारे मियां यौन शोषण मामले में 5 फरियादी बालिका गृह में रह रही हैं। उनमें से एक नाबालिग को नींद की गोलियां खा लेने के कारण सोमवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि बालिका गृह में बच्ची को जानबूझ कर नींद की गोलियां दी गई है। बताया जा रहा है इसी बच्ची ने प्यारे मियां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्यारे मियां अखबार वाले पर आरोप था कि वह नाबालिग बच्चियों को नशा देकर यौन शोषण करवाता था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!