कोरोना के आगे दम तोड़ती शिवराज सरकार की व्यवस्थाएं! BJP नेता ने कहा- सांसों की कालाबाजारी बंद करो

Edited By meena, Updated: 26 Apr, 2021 12:49 PM

the arrangements of the shivraj government dying before corona

प्रदेश में कोरोना संकट के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी ने शिवराज सरकार को कटघरे में कर खड़े कर दिया है। कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण के आगे शिवराज सरकार की व्यवस्थाएं फैल होती नजर आ रही है। ऐसे में विपक्ष...

ग्वालियर(अंकुर जैन): प्रदेश में कोरोना संकट के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन और अस्पतालों में बेड की कमी ने शिवराज सरकार को कटघरे में कर खड़े कर दिया है। कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे संक्रमण के आगे शिवराज सरकार की व्यवस्थाएं फैल होती नजर आ रही है। ऐसे में विपक्ष के साथ साथ बीजेपी के नेता ही शिवराज सरकार के खिलाफ हो गए हैं। ऐसे में एक तरफ ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेयी के भतीजे अनूप मिश्रा ने शिवराज सरकार पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ BJP के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने कोविड प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर धरना प्रदर्शन शुरु किया है। 

PunjabKesari

अटल बिहारी वाजपेयी के भतीजे और BJP के नेता अनूप मिश्रा ने ट्वीट में लिखा कि सांसों का संघर्ष अति दु:खदाई स्थिति में पहुंच गया है। रेमेडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी ने व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। यह चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हैं, लेकिन दलालों और कुछ नेताओं  के पास उपलब्ध है। उन्होंने सीएम के जनता के नाम संदेश को रिट्वीट करते हुए लिखा यह समय प्रयास करने और माफी मांगने का नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर लोगों को समय पर बेहतर इलाज मिले, इसे सुनिश्चित करने का है।
PunjabKesari

वहीं शहर में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी को लेकर BJP के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने धरना प्रदर्शन शुरु किया है। उन्होंने कोविड प्रभारी मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के बंगले के बाहर बिस्तर बिछाकर धरना दिया। उनका कहना है कि उन्होंने मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर से 5 लोगों को इंजेक्शन और ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए मैसेज किया था लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसलिए उन्होंने धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाया। इस बीच जब मंत्री तोमर पूर्व जिला अध्यक्ष को समझाइश देने गए तो बीजेपी नेता ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। मिश्रा ने मंत्री जी को नौटंकी न करने की सलाह दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!