Edited By meena, Updated: 17 Jul, 2021 05:50 PM

मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में एक ट्रेनी विमान रनवे से नीचे उतर गया। हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। विमान की महिला पायलट सुरक्षित है। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी जा रही है।
सागर(देवेंद्र कश्यप): मध्य प्रदेश में सागर के ढाना इलाके में एक ट्रेनी विमान रनवे से नीचे उतर गया। हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ। विमान की महिला पायलट सुरक्षित है। नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने ट्वीट करते हुए घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी जा रही है।
दरअसल ढाना इलाके में स्थित चाइम्स एविएशन अकादमी में ट्रेनी विमान रनवे से सड़क पर उतर गया और झाड़ियों में घुस गया। हादसे में महिला पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उतर गया।
वहीं इस घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया और कहा कि सागर में चाइम्स एविएशन अकादमी के एक सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर मिली। सौभाग्य से ट्रेनी पायलट सुरक्षित है। हम एक जांच दल को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।