गोपाल कांडा पर घिरी BJP, उमा भारती ने कहा- 'चुनाव जीतने से कोई अपराधों से बरी नहीं हो जाता'

Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Oct, 2019 05:14 PM

uma bharti advises bjp don t take support from kanda bjp

हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, भाजपा को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली है। लेकिन बहुमत के आंकड़े से पार्टी अभी छह सीटें दूर है। इसी दौरान हरियाणा...

भोपाल (इजहार हसन खान): हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, भाजपा को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली है। लेकिन बहुमत के आंकड़े से पार्टी अभी छह सीटें दूर है। इसी दौरान हरियाणा में विवादित चेहरे की पहचान बना चुके लोकहित पार्टी के नेता और सिरसा से नवनिर्मित विधायक गोपाल कांडा ने बीजेपी को समर्थन देने का एलान किया है। जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने 8 ट्वीट करते हुए बीजेपी को गोपाल कांडा से समर्थन न लेने की नसीहत दी है। 


उमा भारती इन दिनों राजनीतिक कार्यों से गंगा प्रवास पर हैं। गंगोत्री से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की है। गंगा नदी के किनारे ही वह रात गुजराती हैं। यह पूरी यात्रा वे पैदल ही पूरी कर रही हैं। लेकिन उन्हें जैसे ही इस बात का पता चला कि हरियाणा में सरकार निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के समर्थन से बनने जा रही है, तो उन्होंने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए हैं। उमा ने कहा है कि ये वही गोपाल कांडा है जो एयरहोस्टेस गितिका शर्मा की खुदकुशी का आरोपी है।

 


पार्टी को दी नसीहत...
गोपाल कांडा के समर्थन को लेकर उमा ने पार्टी को नसीहत दी है, अपने ट्वीट में उमा ने पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र और हरियाणा में मिली जीत की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने लिखा है कि ‘जब मोदी की लहर नहीं आई थी, हम हरियाणा में दो विधानसभा सीटें जीतने पर भी खुश हो जाते थे। इसलिए हरियाणा में पहले चुनाव में सरकार बना लेना और दूसरे चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर आना असाधारण उपलब्धि नहीं है। यह सब नरेंद्र मोदी जी के तपस्या का परिणाम है’। इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि ‘मैं अभी अपने गंगा प्रवास पर हिमालय में गंगा के किनारे हूं। यहां टीवी नहीं है, मैं मोबाइल पर सारी खबरें ले रही हूं, मुझे जानकारी मिली है कि हम हरियाणा में भी सरकार बना सकते हैं। यह एक अच्छी खबर है। मुझे यह भी जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है। इसी पर मुझे कुछ कहना है’।
 


गोपाल कांडा से समर्थन न लेने की नसीहत…
उमा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी और उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है और यह व्यक्ति अभी जमानत पर बाहर है। गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा। किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता। चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं’। उन्होंने आगे पार्टी को ही नसीहत देते हुए लिखा है कि ‘मैं बीजेपी से अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें। हमारे पास तो नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है और देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है और मोदी जी ने सतोगुणी उर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है। हरियाणा में हमारी सरकार जरूर बने, लेकिन यह तय करिए कि जैसे बीजेपी के कार्यकर्ता साफ-सुथरे जिंदगी के होते हैं, हमारे साथ वैसे ही लोग हों’।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Former CM Uma Bharti, BJP Central Leadership, Haryana Assembly Election, Independent MLA Gopal Kanda, PM Modi, Home Minister Amit Shah, Manohar Lal Khattar, BJP

उमा भारती का ये ट्वीट पार्टी को सीधे तौर पर संदेश दे रहा है कि बीजेपी गोपाल कांडा के समर्थन से सरकार ना बनाए।

 

 

                        

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!