Edited By meena, Updated: 27 Mar, 2024 08:37 PM

बलरामपुर जिले के छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनावल में होली के एक दिन पहले होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे...
बलरामपुर(संजीव सिंह): बलरामपुर जिले के छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री रामविचार नेताम के गृह ग्राम सनावल में होली के एक दिन पहले होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे 144 ग्रामीण फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। वही जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और सनावल व उसके आसपास के गावों में हेल्थ कैंप लगाया गया है।

बता दें कि रविवार को होली के एक दिन पहले रामचंद्रपुर ब्लाक के ग्राम सनावल में होली मिलन का आयोजन किया गया था। जिसमें सनावल व उसके आसपास गांवों के ग्रामीण शामिल हुए थे जिसके बाद कुछ लोग उल्टी -दस्त की चपेट में आ गए और देखते ही देखते फूड प्वाइजनिंग के शिकार ग्रामीणों की संख्या 144 के लगभग पहुंच गई। वही स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर सनावल व उसके आसपास के गावों में हेल्थ कैंप लगाया है। इसके साथ ही उल्टी - दस्त से पीड़ित ग्रामीणों का उपचार बलरामपुर,रामानुजगंज, सनावाल, डिंडो के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है और सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।