Edited By meena, Updated: 27 Mar, 2025 06:10 PM

इंदौर में भावना सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में भावना सिंह हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के आरोपी आशु यादव, मुकुल यादव और उनकी महिला मित्र स्वस्ति राय को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमाचल प्रदेश के कसोल में घटना के बाद छिपे हुए थे। हालांकि, जैसे ही पुलिस टीम कसोल पहुंची, आरोपियों ने ग्वालियर की तरफ भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्वालियर बायपास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी ऑनलाइन सट्टा एप के जरिए भारत में ऑनलाइन सट्टा संचालित करते थे। शराब पार्टी के दौरान एक विवाद के कारण मुकुल ने भावना पर गोली चला दी थी, जिसके बाद आरोपियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल छोड़ दिया और भाग गए। अस्पताल में इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई थी। जिसमें पुलिस ने महालक्ष्मी नगर स्थित फ्लैट से तलाशी ली, जहां 28 अलग-अलग कंपनी के मोबाइल, लैपटॉप, 60 से अधिक बैंक खातों की पासबुक और 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड बरामद किए। इसके अलावा, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, भावना सिंह मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी और वह इंदौर में ब्यूटीशियन का कोर्स करने आई थी। हत्या के बाद, आरोपी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल में छिप गए थे, लेकिन पुलिस की सटीक कार्रवाई से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।