Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Jan, 2024 03:24 PM

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस के 35 आदिवासी मजदूर कर्नाटक मजदूरी करने के लिए गए थे।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में आने वाले कोलारस के 35 आदिवासी मजदूर कर्नाटक मजदूरी करने के लिए गए थे। लेकिन 8 दिनों से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है जिस पर अब उनके समुदाय के लोगों को शक है कि उन्हें बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। इस पर उन्होंने एक आवेदन एसपी रघुवंश सिंह को दिया है। मजदूरों के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
कोलारस थाना क्षेत्र में आने वाले गांव के रहने वाले आदिवासी परिवारों का कहना है कि यह सभी 35 लोग मजदूरी करने के लिए कर्नाटक गए थे। उनको काम दिलाने ले जाने वाला ठेकेदार भी गांव वापस लौट आया था। इन सभी 35 लोगों से आखरी बात 8 दिन पहले हुई थी। उसके बाद संपर्क नहीं होने के चलते सभी 35 लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।