Edited By meena, Updated: 14 Apr, 2025 06:19 PM

खंडवा के ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान गहरे पानी में गए नोएडा श्रद्धालु आदित्य भार्गव की तलाश जारी है...
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : खंडवा के ओंकारेश्वर में स्नान के दौरान गहरे पानी में गए नोएडा श्रद्धालु आदित्य भार्गव की तलाश जारी है। श्रद्धालु का 36 घंटे बाद भी कोई अता पता नहीं है। फिलहाल उसकी तलाश जारी हैं। परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही ओंकारेश्वर पहुंच चुके हैं। ओंकारेश्वर पुलिस के मुताबिक, आदित्य पिता राजकुमार भार्गव अपनी पत्नी चारु निवासी काउंटिंग ग्रेटर नोएडा वेस्ट उत्तर प्रदेश के साथ उज्जैन से वाहन द्वारा ओंकारेश्वर दर्शन करने आए थे।
चारु ने थाना मांधाता पहुंचकर प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 12 अप्रैल को रात करीब 7:30 बजे मैं मेरे पति आदित्य भार्गव के साथ उज्जैन से किराया टैक्सी लेकर ओंकारेश्वर पहुंचे थे। रात्रि करीब 8:00 बजे दोनों पति-पत्नी ब्रह्मपुरी घाट पर नर्मदा स्नान कर रहे थे, उसी दौरान स्नान करते समय मेरे पति आदित्य पिता राजकुमार भार्गव नर्मदा नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। काफी शोर मचाया, किंतु उन्हें बचा नहीं सके। 36 घंटे बाद भी नर्मदा से नहीं मिले। जिसके बाद से भार्गव के परिजन के साथ स्थानीय पुलिस और गोताखोर उसे ढूंढने में लगे हैं।