Edited By meena, Updated: 13 Jul, 2022 04:32 PM

6 जुलाई को मतदान वाले दिन राजू भदौरिया सहित चार लोगों ने मिलकर भाजपा नेता चंदू शिंदे की गाड़ी रोककर जानलेवा हमला किया था जिस पर हीरानगर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया था।
इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की हीरानगर पुलिस ने नगर निगम चुनाव में अपने भाजपाई प्रतिद्वंदी चंदू शिंदे पर कातिलाना हमले में फरार कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी राजू भदौरिया को हिरासत में लिया है। 6 जुलाई को मतदान वाले दिन राजू भदौरिया सहित चार लोगों ने मिलकर भाजपा नेता चंदू शिंदे की गाड़ी रोककर जानलेवा हमला किया था जिस पर हीरानगर पुलिस ने कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार सहित चार लोगों पर केस दर्ज किया था।
पूरी घटना 6 जुलाई की मतदान वाले दिन की है। जहां फर्जी वोटिंग को लेकर कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी राजू भदोरिया और बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे आमने सामने हो गए थे जिसमें बीजेपी पार्षद प्रत्याशी चंदू शिंदे ने हीरानगर पुलिस को शिकायत की थी कि राजू भदौरिया और उसके चार साथियों ने मिलकर मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया था। पुलिस ने कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी सहित चार लोगों पर 307 का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। बुधवार की सुबह पुलिस ने राजू भदौरिया सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं पर हुई एफआईआर के मामले में कांग्रेस ने पुलिस कमिश्नर कार्यलय पर जमकर प्रदर्शन भी किया था और मुकदमा दर्ज होने पर विरोध जताया था।