Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Aug, 2024 05:37 PM
दतिया जिले में एक 5 साल की बच्ची अचानक कुएं में गिर गई।
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक 5 साल की बच्ची अचानक कुएं में गिर गई। बच्ची खेल रही थी और खेलते - खेलते कुएं के पास पहुंच गई कुएं में गिरकर बच्ची की मौत हो गई है, बुधवार को पुलिस ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को शव सौंप दिया है, यह घटना उनाव थाना क्षेत्र में आने वाले खिरियानाई गांव की है। खिरियानाई गांव में मुकेश अहिरवार रहते हैं और उनकी 5 साल की बच्ची माही घर के बाहर खेल रही थी।
अचानक माही घर के पास बने हुए कुएं तक पहुंच गई और उसमें गिर गई। बच्ची को गिरते हुए लोगों ने देख लिया था, लेकिन बच्ची के परिजन उसको बचा नहीं सके तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को कुएं से बाहर निकाला गया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।