Edited By meena, Updated: 13 Feb, 2025 07:34 PM
![6 mutawallis removed from their posts in chhattisgarh](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_33_419153913112-ll.jpg)
छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के छह मुतवल्लियों को पद से हटाने के साथ कानूनी कारर्वाई की भी तलवार लटक रही है...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के पांच जिलों के छह मुतवल्लियों को पद से हटाने के साथ कानूनी कारर्वाई की भी तलवार लटक रही है। निकाय चुनाव में मस्जिदों के इस्तेमाल एक दल विशेष के लिए किया गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित जगहों के मुतवल्लियों को नोटिस भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक रायपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर, कांकेर, दल्लीराजहरा के मस्जिदों का इस्तेमाल निकाय चुनाव में दल विशेष के लिए किया गया है।
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से इन्हें नोटिस भेजा गया है। आरोप है कि मामले की जानकारी के बाद छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलीम राज ने सभी जगहों के मुतवल्लियों को नोटिस देकर सात दिनों में जवाब देने को कहा है। सलीम राज ने कहा कि दल विशेष के प्रत्याशियों के लिए मस्जिद का इस्तेमाल हुआ है। मस्जिदों से पार्टी विशेष के प्रत्याशी के लिए ऐलान हुआ है। सलीम राज ने कहा कि मस्जिद को राजनीति का अड्डा बनाया गया, जबकि उन्हें पहले ही ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी गई थी। वक्फ बोर्ड के पास ऑडियो, वीडियो, फोटो जैसे सबूत मौजूद है। दोषी मुतवल्लियो को बर्खास्त किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कारर्वाई भी की जाएगी।