Edited By meena, Updated: 07 Feb, 2025 01:15 PM
दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र मे पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए खूनी खेल शुरू कर दिया है...
दंतेवाड़ा (आजाद सक्सेना) : दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र मे पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने तांडव मचाते हुए खूनी खेल शुरू कर दिया है। थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर सैकड़ों की संख्या में आये नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने पहले पूरे गांव को घेरा और सबके घर की लाइट बंद करवाई फिर अरनपुर गांव के सरपंच पारा के जोगा बारसा के घर पहुंच कर उसके घर का दरवाजा खटखटाया।
उस वक्त पति पत्नी सो रहे थे। दरवाजा नहीं खोलने पर नक्सलियों ने दरवाजा तोड़ दिया और पत्नी के सामने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। जोगा विगत 25 वर्षों से अरनपुर पंचायत से सरपंच रहे थे। हत्या के बाद फिर से क्षेत्र में नक्सली अपनी दहशत फैलाने में कामयाब हुए हैं। तीन दिनों के अंतराल में नक्सली ने दो लोगों की हत्या की है।