Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Feb, 2025 11:35 PM
![a case of assault on a woman came to light in chhatarpur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_34_176946767pliyta-ll.jpg)
छतरपुर में एक महिला के साथ मारपीट का मामला आया सामने
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बेटी की ससुराल पहुंची महिला को उसके दमाद, समधी, समधन, द्वारा जमकर पीटने का मामला सामने आया है। जहां वह अपनी बेटी को ससुराल से भगाये जाने की वजह जानने और बेटी के बच्चों के लेने गई थी। मामला छतरपुर शहर के सिविल थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ा गांव का है। घायल महिला मिथिला रजक ने बताया कि उसने अपनी पुत्री रोहिणी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से चार वर्ष पूर्व छतरपुर के ग्राम बूढ़ा निवासी महेश रजक से किया था।
ससुराल पक्ष के लोग लगातार रोहिणी को परेशान कर रहे थे। तीन दिन पूर्व रोहणी के ससुराल वालों ने उसके बच्चे छीनकर उसे घर से भगा दिया था और उसके बच्चों को घर पर रख लिया था। बिन बच्चों की मां रोहणी के माता - पिता बच्चों को लेने बेटी के ससुराल ग्राम बूढ़ा गए थे।
जहां पर रोहणी के पति- महेश, देवर- अमर, सास- कली रजक, ससुर- रामबगस इन सभी ने मिलकर लाठी-डंडे, लात-घूंसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की साथ ही पति- महेश, देवर- अमर, सास- कली रजक, ससुर- रामबगस ने उसकी बेटी की भी लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीट की है। मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई है।