Edited By meena, Updated: 24 May, 2025 05:12 PM

छतरपुर जिले के राजनगर में 7 वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के राजनगर में 7 वर्षीय बच्चे की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है। घटना और मामले की जानकारी लगने पर बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रीय और राजनगर अनुविभाग के नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच अग्रिम कार्यवाही में जुट गए, तो वहीं तहसीलदार ने स्विमिंग पूल को सील कर दिया है। मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है जांच उपरांत लापरवाही पाए जाने पर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।
