Edited By Himansh sharma, Updated: 18 Apr, 2025 11:28 AM

खड़ी कार में भीषण आग लग गई।
खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में डायवर्शन रोड़ स्थित पीडब्लूडी ऑफिस परिसर में बीती देर रात खड़ी कार में भीषण आग लग गई। कार में आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है।
पीडब्लूडी परिसर के सामने देर रात शादी में की गई आतिशबाजी की चिंगारी से पेड़ से गिरे पत्तो में आग लगने से कार में आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगरपालिका की फायर टीम ने आग पर काबू पाया।
हालांकि आग के चलते कार का अगला हिस्सा बुरी तरह जलकर खाक हो गया। देर रात कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस विवेचना में जुटी है। रविन्द्र नगर निवासी महेश जोशी की यह कार बताई जा रही है। जोशी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पीडब्लूडी के बाउंड्री बॉल से लेस परिसर में कार खडी की थी।