Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Aug, 2024 11:01 AM
तेज रफ्तार कार पलट गई, यह घटना डुमना एयरपोर्ट रोड़ की है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक तेज रफ्तार कार पलट गई, यह घटना डुमना एयरपोर्ट रोड़ की है, इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, घटना की जानकारी मिलते ही डुमना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव का पंचनामा करवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए हैं।
मृतकों का नाम अमन और विनोद है दोनों मेहगांवा के रहने वाले थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार शुभम नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, शुभम यादव ने अमन को पंक्चर बनवाने के लिए यह कर दी थी। लेकिन काफी देर तक जब अमन नहीं आया तो शुभम ने उसकी तलाश शुरू की, इस बीच उसको पता चला कि उसकी गाड़ी नेचर पार्क के पास पलट गई है।
इस दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई इसके बाद दोनों युवकों को अस्पताल भेजा गया। घटना की खबर मृतकों के परिजनों और रिश्तेदारों को भी दे दी गई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।