Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Feb, 2025 03:33 PM

इंदौर में बुजुर्ग के साथ ठगी का मामला आया सामने
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें 84 साल के बुजुर्ग को तीन जनवरी से लेकर अब तक बातों में उलझाकर ठगों ने शेयर मार्केट के नाम पर 1 करोड़ 70 लाख रुपए ठग लिए, बैंक मैनेजर ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उसके बाद भी नहीं माने और जब ठगा महसूस हुए तो पुलिस में शिकायत की है। आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर का है। जहां 84 साल के एक नौकरी से रिटायर बुजुर्ग ठगों के जाल में फंस गए।
पहला कॉल उनको 3 जनवरी को आया जिसमें उनको लालच दिया गया शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का जिसके बाद बुजुर्ग से अलग - अलग तरीक़े से दस अकाउंट में 1 करोड़ 70 लाख रुपये ट्रांसफर करा दिए गए। इसी बीच जब बुज़ुर्ग पैसे के लिए अपनी बैंक में पैसा निकालने पहुँचे तो बैंक मैनेजर को श़क हुआ जिसके बाद उसने एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया को सूचना दी। जिस पर से बुजुर्ग का एक पता लेकर पुलिस उनके घर पहुंच गई और उनको समझाइश दी और ठगी के बारे में पूरी जानकारी दी।
जिसके बाद वह कंप्लेंट करने को राज़ी नहीं हुए पर आगे पैसा नहीं देने को उन्होंने बात मान ली। जब वह ठगा महसूस करने लगे फिर उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, इस मामले में एडिशनल DCP ने बताया कि बुजुर्ग के साथ अब तक कि यह सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी है, 10 अकाउंट की जानकारी सामने आयी है, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।