Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Feb, 2025 01:58 PM
![a case of murder of a person came to light](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_56_482327865lapaaam-ll.jpg)
एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने
इछावर। मध्य प्रदेश के इछावर जिले में पैसे के लेन-देन को लेकर मां-बेटी ने बुजुर्ग पर हंसिए से हमला कर दिया, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को गांव गऊखेड़ी निवासी रामप्रसाद पिता भागीरथ मेवाड़ा की आरोपिया महिला जमुनाबाई और उसकी बेटी ममताबाई निवासी गऊखेड़ी ने पैसों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग पर हंसिए से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों मां और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक रामप्रसाद के पुत्र नरेश की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस टीम को भी तैनात किया गया है।