Edited By Himansh sharma, Updated: 09 Feb, 2025 10:37 AM
![police caught the woman who cheated in singrauli](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_36_039964269bargawan-ll.jpg)
सिंगरौली में ठगी करने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा
सिंगरौली। (अंबुज तिवारी): मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बरगवां थाने की पुलिस ने एक ऐसी महिला ठग को गिरफ्तार किया है जो पैसे पांच गुना बढ़ाकर वापस लौटाने की बात कहकर लोगों से ठगी करती थी. गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम स्यादा खातून है। पुलिस को आरोपी महिला के पास से 2150 रुपए नगद भी मिले हैं। गिरफ्तार महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह ठगे हुए पैसों को दूसरे खातों में जमा कर देती थी। महिला ने जिले में कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
पुलिस का व्हाट्सएप ग्रुप बना मददगार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि बरगवां पुलिस ने साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. बरगवां पुलिस को महिला द्वारा ठगी किए जाने की सूचना इसी ग्रुप के माध्यम से मिली थी।
बरगवां के चिनगीटोला निवासी छोटे मोहम्मद (60 वर्ष) से ठगी करने वाली महिला ने 20 हजार रुपए लिए थे. रुपए देने के एक सप्ताह के बाद जब पीड़ित छोटे मोहम्मद ने पांच गुना बढ़े हुए रुपए वापस मांगे तो महिला ने टाल मटोल करना शुरू कर दिया.इसके बाद पीड़ित ने पुलिस से महिला की शिकायत की.फिलहाल बरगवां पुलिस ठगी की गई राशि का पता लगाने में जुटी हुई है।