Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Feb, 2025 12:18 PM
रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में आने वाले जावरा बस स्टैंड पर चाकूबाजी की घटना को अंजाम देकर शांति भंग करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर शुक्रवार को तीनों का जुलूस निकाला, बदमाश बस स्टैंड पर पहुंचकर दुकान से सामान लेकर रुपए नहीं देते थे, पुलिस को लेकर भी बदमाशों ने अपशब्द कहे थे। जुलूस के दौरान बदमाश कान पकड़कर कहते रहे अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।
आपको बता दें कि जावरा शहर थाना पुलिस ने बस स्टैंड के बाहर पान की दुकान संचालित करने वाले आयुष राठौर के साथ आरोपी दीपेंद्र सिंह ,कुंदन सिंह और महिलापाल ने गुरुवार को मारपीट की थी। फरियादी ने पुलिस को बुलाने की बात कही तो आरोपियों ने पुलिस को लेकर भी अपशब्द कहे थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शुक्रवार की दोपहर को तीनों को एसडीएम की कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया, जिस क्षेत्र में बदमाश रंगदारी करते थे। उस क्षेत्र में बदमाशों का पैदल जुलूस निकाला गया।