इनके आगे बड़े बड़े साइबर ठग भी फेल ! नीमच में अनपढ़ ही दे रहे करोड़ों की ठगी को अंजाम, तरीका ऐसा कि पुलिस भी रह गई हैरान

Edited By meena, Updated: 08 Feb, 2025 06:35 PM

illiterate people are committing fraud worth crores in neemuch

मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बीते एक वर्ष में ढ़ाई करोड़ से अधिक की ठगी हुई...

नीमच (मूलचंद खींची) : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में बीते एक वर्ष में ढ़ाई करोड़ से अधिक की ठगी हुई। यह ठगी ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफ लाइन ही हुई। गिरोह में ज्यादातर लोग अनपढ़ ही निकले, जो अपना नाम जैसे-तैसे ही लिख पाते हैं। ठगी का तरीका ऐसा है कि साइबर ठग भी इनके सामने फेल है, पहले तो ये जमीन के दस्तावेज हासिल करते हैं, इसके बाद फर्जी आधारकार्ड तैयार करते, जमीन के मालिक की जगह आधारकार्ड में नकली व्यक्ति का फोटो चस्पा लगा देते हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि जमीन की रजिस्ट्री भी करवा देते हैं, जब खरीददार जमीन पर पहुंचता है तो उसकी पैरों तले जमीन खिसक जाती है, क्योंकि असली मालिक बताता है कि उसने जमीन बेची ही नहीं। नीमच जिले में एक साल में ऐसी चार वारदातें सामने आई हैं। इनमें से तीन वारदातों में मास्टरमाइंड शैलेंद्र उर्फ पप्पू बैरागी निवासी पिपलोन नीमच का रहा है। हाल ही में नीमच सिटी पुलिस ने 56 लाख से अधिक की धोखाधड़ी (ठगी) हुई। जिसमें बदमाशों ने 22 बीघा जमीन, नकली जमीन का मालिक खड़ा कर रजिस्ट्रॉर आफिस में रजिस्ट्री करवा दी।

ये है जमीन से जुड़ी हुई बड़ी ठगी

1. शिवनारायण की सरवानिया बोर गांव में 22 बीघा जमीन है। बदमाशों ने उक्त जमीन संजय अग्रवाल को बेच दी। शिवनारायण की जगह नकली व्यक्ति खड़ा कर 56 लाख रूपए हड़प लिए। पुलिस ने एक महिला से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

2. अगस्त 2024 में मानसिंह पिता अमरसिंह राजपूत निवासी ग्राम लेवड़ा की खसरा नंबर 04 रकबा 1.69 हेक्टेयर भूमि को फर्जी मानसिंह खड़ा कर 30 लाख 37 हजार में बेच दिया। इसमें राहुल चौधरी, स्टांप वेंडर राम सिंह चौहान और नोटरीकर्ता मनोहरलाल जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

3. 10 हजार रूपए देकर खड़ा किया नकली व्यक्ति को पुलिस ने मदनलाल नायक बरूखेड़ा की जमीन भी फर्जी तरीके से 50 लाख रूपए में बेच दी। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 10 हजार रूपए में मदनलाल की जगह शांतिलाल नामक व्यक्ति को रजिस्ट्रॉर कार्यालय में खड़ा किया। कुल 7 लोग इस मामले में गिरफ्तार हुए।

4. मुख्य सरगना पप्पू बैरागी, बंशी बंजारा ने 75 लाख रूपए की धोखाधड़ी मुकेश जोशी के साथ की। इसमें नकली भूमि स्वामी के तौर पर राजस्थान के एक व्यक्ति को खड़ा किया और उसे भीमसिंह बनाकर रजिस्ट्री करवा दी, बैंक में लोन जमा करवाने पर पता चला कि असली भूमि स्वामी कोई और है।

क्रेता-विक्रेता को समझाइश दी जा रही है

नीमच के सब रजिस्टॉर राजेश दंडोतिया का कहना है कि नीमच जिले में ऐसे मामले सामने आए हैं, हम सावधानी बरत रहे हैं। आधार कार्ड से जमीन का खसरा नंबर लिंक नहीं होने के कारण इस तरह की ठगी हो रही है।

वहीं सब इंसपेक्टर गजेंद्रसिंह चौहान का कहना है कि पुलिस ने भी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करवाने वाले गिरोह से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। हाल ही में पकड़ाए गिरोह के सदस्यों को जेल भेज दिया है। आरोपियों में ज्यादातर लोग अनपढ़ हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!