Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 04:40 PM

डबरा में एक व्यक्ति की हत्या का मामला आया सामने
डबरा। (भरत रावत): मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम सर्वा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के बरउआ निवासी 25 वर्षीय गवेंद्र बघेल दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया हुआ था। रविवार की आधी रात को वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुस गया, जहां प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई थी। जहां गंभीर हालत होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक घटना से दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां ग्राम सर्वा में आया था। रविवार की आधी रात को वह पास में रहने वाली प्रेमिका से मिलने उसके घर में घुस गया, जहां परिजनों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर आधी रात को ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को भितरवार अस्पताल लेकर आई। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।