Edited By meena, Updated: 17 Oct, 2024 06:14 PM
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक थप्पड़ ने सालों की दोस्ती को खत्म कर दिया। मामला जिले के आंतरी थाना क्षेत्र का है..
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक थप्पड़ ने सालों की दोस्ती को खत्म कर दिया। मामला जिले के आंतरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक से सालों पुरानी दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। थप्पड़ मारने से नाराज दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
घटना बुधवार रात की है। जहां दोनों दोस्त राजेश माहौर और राजू माहौर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश माहौर ने राजू माहौर को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ से नाराज राजू माहौर इतना क्रोधित हो गया कि उसने राजेश को पीटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते राजू ने राजेश को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद राजू खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया। मृतक राजेश पेशे से मजदूर था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।