महाकाल की नगरी में होगा ऐतिहासिक 1.51 लाख हनुमान चालीसा पाठ, CM मोहन और पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होंगे शामिल

Edited By meena, Updated: 18 Dec, 2025 02:44 PM

a historic recitation of 1 51 lakh hanuman chalisa verses will take place in the

उज्जैन में 20 दिसंबर को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का भव्य संगम देखने को मिलेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेंगे...

उज्जैन (विशाल सिंह) : उज्जैन में 20 दिसंबर को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का भव्य संगम देखने को मिलेगा। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में भाग लेंगे। इंदौर रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में 1.51 लाख हनुमान चालीसा पाठ का संकल्प लिया गया है।

कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा, जिसकी शुरुआत श्रीराम धुन से की जाएगी। इसके पश्चात सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। इस अवसर पर 1008 हनुमान मंदिरों के ध्वजों की महाआरती भी की जाएगी, जो आयोजन का विशेष आकर्षण रहेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद अनिल फिरोजिया, अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी सहित अनेक संत, महंत, महामंडलेश्वर, शिक्षाविद, चिकित्सक और विभिन्न समाजों के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

आयोजन समिति के अनुसार, कार्यक्रम स्थल पर विशाल डोम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था होगी। पुणे से विशेष रूप से आमंत्रित श्रीराम धुन प्रस्तुति दल भक्तिमय वातावरण बनाएगा। आयोजन में प्रमुख मार्गदर्शन पूर्व राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के प्रदेश सचिव राजेश अग्रवाल और वरिष्ठ समाजसेवी भावना जोशी का रहेगा।आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन न केवल धार्मिक श्रद्धा को सुदृढ़ करेगा, बल्कि समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश भी देगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!