Edited By Desh sharma, Updated: 16 Oct, 2025 04:56 PM

आज के दौर में अपने उधारी के पैसे मांगना कोई आसान काम नहीं है। छतरपुर जिले में एक शख्स को अपना उधार मांगना महंगा पड़ गया, उसे घर बुलाकर देनदार ने जानलेवा हमला कर दिया।
छतरपुर (राजेश चौरसिया):आज के दौर में अपने उधारी के पैसे मांगना कोई आसान काम नहीं है। छतरपुर जिले में एक शख्स को अपना उधार मांगना महंगा पड़ गया, उसे घर बुलाकर देनदार ने जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक सरवई थाना क्षेत्र में दिवाली के त्योहार पर अपने बकाया पैसे मांगना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोप है कि कर्जदारों ने लेनदार को अपने घर बुलाकर उस पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घर बुलाकर फरसे से किया लेनदार पर हमला
जानकारी के अनुसार, सरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी मंगल पटेल और बबलू पटेल पर करीब ₹20,000 का कर्ज था। दीपावली का त्योहार नजदीक है, इसलिए लेनदार ने पैसे वापिस करने के लिए बोला, वो अपना पुराना हिसाब चुकता करने के लिए आरोपियों के पास गया था।
बताया गया है कि जब पीड़ित ने आरोपियों से अपने ₹20,000 वापस मांगे, तो वे भड़क उठे, पीड़ित को घर बुलाकर पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ने मिलकर पीड़ित पर फरसा से जानलेवा हमला कर दिया।
गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती..
फरसे के हमले से पीड़ित बुरी तरह से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल छतरपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।