Edited By meena, Updated: 09 Apr, 2025 03:34 PM

शहडोल जिले में महिलाएं बच्चियां कितनी सुरक्षित है, इसकी एक और बानगी जिला मुख्यालय के पांडव नगर...
शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले में महिलाएं बच्चियां कितनी सुरक्षित है, इसकी एक और बानगी जिला मुख्यालय के पांडव नगर कॉलोनी के पॉश एरिया में देखने को मिली, जहां एक नाबालिग को जबरन उठाकर पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान में ले जाकर दुराचार किया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात यह है कि यह घटना जिस जगह पर हुई है, वहां से महज 100 मीटर की दूरी पर जिले के पुलिस अधिकारी का बंगला भी है। बता दें कि अभी हाल ही में जिले सीधी थाना क्षेत्र में घर पर अकेली एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया था और अब एक और नाबालिग के साथ दुराचार का मामला आया है।
कोतवाली क्षेत्र के पांडव नगर स्थित निजी स्कूल में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा घर से साइकिल से जाने के दौरान रास्ते में अपने दोस्तों से खड़े होकर राजेंद्र टॉकीज के पास बातचीत कर रही थी, तभी वहां से गुजर रहे अधेड़ पंकज कटारे ने उसे रोका और बोला कि तुम्हारे घर में बता दूंगा कि तुम लड़कों से बात करती है, जिसे डरा धमका कर उसे पांडवनगर स्थित पूर्व मंत्री के निर्माणाधीन मकान के तीसरी मंजिल में ले जाकर इसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

इस दौरान नाबालिग को वहां ले जाते एक शख्स ने देख लिया था, जिसकी जानकारी पुलिस को दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी वारदात को अंजाम देकर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है।