टीचर की काली करतूत, 9 महीने में 7 छात्रों से किया गंदा काम, ऐसे हुआ खुलासा

Edited By meena, Updated: 03 Apr, 2025 08:52 PM

in bhind a teacher did dirty work with 7 students

भिंड में शिक्षक का एक बेहद घिनौना कृत्य का खुलासा हुआ है...

भिंड (देवेश चतुर्वेदी) : भिंड में शिक्षक का एक बेहद घिनौना कृत्य का खुलासा हुआ है, जहां शिक्षक ने अपने पद की गरिमा को किया कलंकित कर दिया। मामला भिंड जिले के रौन क्षेत्र अंतर्गत बिरखड़ी का है। जहां जवाहर नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षक ने 7 मासूम छात्रों का शोषण करते हुए उनके साथ किया गंदा काम किया। शिक्षक ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6वीं के 7 मासूम छात्रों को अपनी गंदी हवस का शिकार बनाया। शिक्षक ने एक के बाद एक छात्र को अपनी गंदी सोच और हवस का शिकार बनाया और मासूम छात्रों के प्राइवेट पार्ट को टच किया। इतना ही नहीं शिक्षक ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी मासूम छात्रों को दी।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि बीते वर्ष नवंबर 2024 से लेकर 23 मार्च 2025 तक संविदा शिक्षक द्वारा 7 छात्रों का लगातार शोषण किया जा रहा था। संविदा शिक्षक के शोषण व गलत काम से तंग आकर मासूम छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय के काउंसलर को पूरा मामला बताया।

पीड़ित छात्रों की आपबीती सुनकर विद्यालय के काउंसलर ने प्राचार्य को पूरे मामले की जानकारी दी और प्राचार्य ने कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई। प्राचार्य द्वारा गठित कमेटी के समक्ष पीड़ित छात्रों ने आपबीती बताई और आरोपी शिक्षक की काली करतूत का खुलासा किया। पीड़ित छात्रों ने बताया कि सर हमें गलत तरीके से है छूते हैं और प्राइवेट पार्ट को बैड टच करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि 9 माह पहले ही आरोपी संविदा शिक्षक विनोद सोनी की क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल से PGT कंप्यूटर साइंस विषय के लिए नियुक्ति हुई थी। प्राचार्य द्वारा छात्रों से प्राप्त शिकायत पर थाना प्रभारी रौन को आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। रौन थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा द्वारा आरोपी संविदा शिक्षक विनोद सोनी के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धारा सहित मामला पंजीबद्ध किया गया। हालांकि आरोपी शिक्षक की फरार बताया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

142/3

14.3

Mumbai Indians

Lucknow Super Giants are 142 for 3 with 5.3 overs left

RR 9.93
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!