Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 11:02 AM
ग्वालियर जिले में आर्थिक स्थिति से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आर्थिक स्थिति से तंग आकर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है ,गोला का मंदिर थाना पुलिस का कहना है की सूचना मिली थी कि कटारे फार्म हाउस में एक 57 साल के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मृतक की पहचान तीर्थराज के रूप में हुई जो शताब्दीपुरम का रहने वाला है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई थी, बताया जा रहा है कि मृतक उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था और शताब्दीपुरम में आकर रहने लगा।
मृतक निजी कंपनी में काम करता था 4 साल पहले ही उसने कंपनी से रिटायरमेंट ले लिया था। परिजनों ने बताया कि 2 दिन से वह अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर परेशान था और घर से सुबह घूमने की बात कह कर निकला था पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।