Edited By Desh sharma, Updated: 14 Sep, 2025 02:46 PM

छतरपुर में कैदी वार्ड से फरार हुए आरोपी रविंद्र सिंह के मामले में सागर रेंज आईजी हिमानी खन्ना ने आरोपी पर 30 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एसपी अगम जैन ने 25 सदस्यीय SIT टीम का भी गठन किया है ।
छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में कैदी वार्ड से फरार हुए आरोपी रविंद्र सिंह के मामले में सागर रेंज आईजी हिमानी खन्ना ने आरोपी पर 30 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है। एसपी अगम जैन ने 25 सदस्यीय SIT टीम का भी गठन किया है ।आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें जुट गई हैं और रविंद्र सिंह को तलाशने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं।
पहले SP ने आरोपी पर 10 हज़ार का ईनाम रखा था
इसके पहले SP ने आरोपी पर 10 हज़ार का ईनाम रखा था। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सागर रेंज आईजी हिमानी खन्ना ने ईनाम राशि को बढ़ाकर 30 हजार कर दिया है। छतरपुर पुलिस को इस मामले में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस लगातार आरोपी को दबोचने के लिए कार्य कर रही है।