Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 12:08 PM
माधव महाविद्यालय में एक कार्यशाला का किया गया आयोजन
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में माधव विधि महाविद्यालय में "आहार एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ मुकेश चतुर्वेदी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में डॉक्टर चतुर्वेदी ने उपस्थित युवाओं से अपने दैनिक जीवन में जंक फूड तथा फास्ट फूड से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जंक फूड तथा फास्ट फूड में केवल कैलोरी होती है, इनमें पोषण नाम मात्र का भी नहीं रहता।
इसलिए अपने भोजन में प्रतिदिन एक निश्चित मात्रा में हरी सब्जियां ,फल, साबुत अनाज,दाल, असंतृप्त वसा को शामिल करें। जिस से कि आपका शरीर स्वस्थ रहेगा और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ेगी और आप बार-बार होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों से मुक्त रहेंगे। आयोजन की समन्वयक महाविद्यालय की विधि विभाग की सहायक प्राध्यापक रेखा गम्भीर थी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान डा जगमोहन द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता को कार्यक्रम समन्वयक रेखा गंभीर तथा डॉक्टर जगमोहन द्विवेदी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गण डॉ सपना दुबौलिया, डॉ अजिता सिंह चौहान, सुंदरम श्रीवास्तव सोनाली दुबे तथा बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।