Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2025 05:01 PM

धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडारा, बलियारा में रहने वाले निवासी गोपेश्वर साहू ने कल देर रात...
धमतरी (पूनम शुक्ला) : धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोडारा, बलियारा में रहने वाले निवासी गोपेश्वर साहू ने कल देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक पूर्व में चॉइस सेंटर का काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने 6 साल के बच्चे एयांश साहू को बहुत मारा और उसके बाद पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद स्वयं अपने आप को फांसी लगा ली।
बताया जा रहा है कि मृतक गोपेश्वर साहू शराब पीने का आदि था और उसकी आदते धीरे-धीरे खराब हो रही थी। घर में अपनी पत्नी के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। वही इस मामले से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना से स्तब्ध है। बताया जा रहा है कि युवक गोपेश्वर साहू की शराब पीने की आदत काफी ज्यादा बिगड़ गई थी तो उसकी धर्मपत्नी घर चलाने के लिए बाहर कार्य करती थी और घर का पालन पोषण करती थी। फिलहाल अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पिता और बेटे के शव को धमतरी के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
मृत बेटे का नाम एयांश साहू, उम्र 6 वर्ष बताया जा रहा है। तो वही मृत पिता का नाम गोपेश्वर साहू उम्र 41 वर्ष बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि मौके से कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद किया गया है।