Edited By meena, Updated: 08 Apr, 2025 01:04 PM

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लापता 6 साल की मासूम बच्ची को उसके चाचा ने रेप के बाद दर्दनाक मौत दी...
दुर्ग (हेमंत पाल) : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लापता 6 साल की मासूम बच्ची को उसके चाचा ने रेप के बाद दर्दनाक मौत दी। बच्ची की लाश कार की डिक्की में मिली है। बच्ची घर से कन्या भोजन के लिए निकली थी और अचानक गायब हो गई थी। चाचा ने घर की पहली मंजिल पर रेप को अंजाम दिया और वहीं ग्राउंड फ्लोर पर दादी कन्या पूजन कर रही थी। पुलिस जांच में पता चला है कि बच्ची के मुंह पर खरोंच के निशान पाए गए थे और उसके हाथों को सिगरेट से दागा गया।
पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। रविवार सुबह बच्ची अपने मां के घर से पांच सौ मीटर दूर दादी के घर कन्या भोजन के लिए निकली थी। जहां से दोपहर वह गायब हो गई। परिजनों ने काफी ढूंढने के बाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रविवार शाम होते होते परिजनों और पुलिस ने तलाश तेज कर दी। देर शाम 8.30 बजे बच्ची की लाश पड़ोस में रहने वाले युवक की कार की डिक्की से मिली। बच्ची की हत्या और दुष्कर्म की आशंका के चलते गुस्साई भीड़ ने युवक के घर में आधी रात आग लगा दिया और जमकर तोडफ़ोड़ की। बिगड़ते हालात को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला और एएसपी सुखनंदन राठौर मौके पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ने बड़ी मुश्किल से भीड़ पर काबू पाया।

कार की सीट के नीचे मिली लाश
दिनभर तलाश के शाम को बच्ची की लाश घर के पास खड़ी पड़ोसी की कार में मिली। पुलिस ने बच्ची के शव को दुर्ग जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया है। बच्ची की दादी के मुताबिक, उन्होंने युवक को दिन में कार के आसपास घूमते देखा था। आरोपी को पता था कि कार का एक साइड का लॉक खराब है। इसलिए उसने बच्ची को वारदात के बाद कार की पिछली सीट में छिपा दिया।

बच्ची के शरीर को सिगरेट से दागा
परिजनों के मुताबिक, बच्ची के शरीर पर चोट के गंभीर निशान है। उसके प्राइवेट पार्ट पर गंभीर चोट है। गर्दन, होंठ और चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान है। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह सिगरेट के दागने के भी निशान है। सोमवार सुबह बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल के मरच्यूरी में लाया गया है। जिसके बाद बड़ी संख्या में बच्ची के परिजनों और मोहल्ले के लोगों की भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित लोग सिर्फ और सिर्फ फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं।

बंद कार में गर्म हीट की वजह से शरीर काला पड़ा
पुलिस के मुताबिक, पूरा दिन बंद कार में रहने की वजह से बच्ची का शरीर काला पड़ गया था और उसके शरीर पर छाले पड़ गए थे।

नशेड़ी है चाचा, पिता से हुआ था विवाद
आरोपी चाचा नशे का आदी है। इस वजह से कुछ दिन पहले ही बच्ची की पिता से उसका विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपनी बुआ घर रहने चला गया था। कन्यापूजन के दिन बच्ची उनके घर गई थी। बच्ची की दादी मंदिर चली गई। इस दौरान आरोपी घर में अकेला था। मौका देखकर उसने बच्ची से हैवानियत की और दर्दनाक मौत दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है।