जीजा ने साले पर कर दिया धारदार चाकू से ताबड़तोड़ हमला, इस बात से था नाराज

Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Apr, 2025 12:49 PM

brother in law stabbed brother in law and injured him

जीजा ने साले को चाकू मारकर किया घायल

धमतरी। (पूनम शुक्ला): छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष नगर वार्ड में चाकूबाजी की घटना घटित हुई। जहां पर जीजा ने मामूली सी बात को लेकर अपने साले के गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिसे घायल अवस्था में धमतरी के जिला अस्पताल में लाया गया।

जहां पर घायल कन्हैया बघेल का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि घायल कन्हैया बघेल के गले में 8 टांके लगे हुए हैं, फिलहाल घायल युवक की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल साले कन्हैया बघेल ने बताया कि सनकी जीजा गोलू सतनामी ने उसके ऊपर प्राण घातक हमला किया है।

PunjabKesariकन्हैया लाल ने बताया की घर पर बच्चों को दरवाजा बंद करने को लेकर कहा तो सनकी जीजा ने चाकू से वार कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी जीजा फरार हो गया। वहीं घायल युवक कन्हैया लाल ने शिकायत दर्ज करवाने की बात कही है और आरोपी जीजा के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई  कराने की बात कही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

136/6

16.0

Rajasthan Royals

205/4

20.0

Punjab Kings need 70 runs to win from 4.0 overs

RR 8.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!