Edited By meena, Updated: 22 Mar, 2025 06:02 PM

6 थानों की पुलिस पिछले 9 सालों से 17 हजार के ईनामी बदमाश की तलाश कर रही थी...
नीमच(मूलचंद खींची) : 6 थानों की पुलिस पिछले 9 सालों से 17 हजार के ईनामी बदमाश की तलाश कर रही थी, इस दौरान पुलिस ने कई बार गांव में दबिश दी और कई जगहों पर तलाश की, लेकिन हाथ नहीं लगा। जिले की कुकडेश्वर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश व राजस्थान के थानों में करीब 7 प्रकरण दर्ज है।
कुकडेश्वर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि अपराध क्रमांक 255/2017 का प्रकरण सीजेएमसी न्यायालय मनासा में विचाराधीन है। वर्ष 2017 में वारंटी सरदार उर्फ भूरा उफ भूरिया पिता मन्नालाल बंजारा उम्र 33 वर्ष के खिलाफ वारंट जारी हुआ था। जिसे पुलिस ने शक्रवार को उसके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मनासा, जीरन, जावद और भीलवाडा राजस्थान के बनेडा के अपराध में भी फरार चल रहा है।
मध्यप्रदेश व राजस्थान में कुल 7 प्रकरण दर्ज है। जिसमें मादक पदार्थ की तस्करी, चोरी सहित अन्य मामले शामिल है। आरोपी पर 17 हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने संबंधित थाना पुलिस को सूचना दे दी है।