Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Mar, 2025 12:42 AM

जबलपुर में एक व्यापारी ने किया सुसाइड
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। घटना का पता रविवार को चला प्रॉपर्टी डीलर शनिवार को पत्नी के साथ खाना खाने के बाद सो गए थे। राकेश भरत कॉलोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते थे उनके बच्चे जबलपुर से बाहर रहते हैं।
फायरिंग की जानकारी मिलने के बाद गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया बताया जा रहा है कि राकेश का व्यापार भी अच्छा चल रहा था। फायरिंग की आवाज सुनकर पत्नी कमरे में पहुंची थी, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।