Edited By Desh sharma, Updated: 28 Nov, 2025 07:26 PM

सागर जिले से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुरा इलाके की है।
(सागर): सागर जिले से एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक युवक की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई है। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाजपतपुरा इलाके की है। घटना तीन दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन पिटाई का लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के साथ बेरहम तरीके से मारपीट की जा रही है ।
मृतक का भाई बोला- 15 से 20 लोगों ने सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटा

इलाज के दौरान युवक ने आज दम तोड़ दिया है। मृतक युवक का नाम सुशील चौबे बताया जा रहा है। वहीं मृतक के भाई का कहना कि 15 से 20 लोगों ने सड़क पर लिटाकर मारपीट की है। बहुत बुरी तरह से पीटा है। इसलिए हमें न्याय मिलना चाहिए। मृतक के भाई का कहना है कि सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी से कार्रवाई होनी चाहिए।
वहीं जानकारी ये भी सामने आ रही है कि युवक आपराधिक प्रवत्ति का था और स्थानीय लोग लंबे समय थे इस युवक से परेशान थे। क्षेत्र के युवकों ने आक्रोशित होकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।