AAROHAN: इंटरनेट और सोशल मीडिया सही मार्गदर्शन के अभाव में हो सकते हैं नुकसानदायक - एडिशनल डीसीपी घनश्याम मालवीय

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Feb, 2025 02:44 PM

aarohan program organized at ravindra bhawan

रविंद्र भवन में AAROHAN कार्यक्रम हुआ आयोजित

भोपाल। मोबाइल और सोशल मीडिया आज की जरूरत बन चुके हैं, ऐसे में बच्चों को इससे दूर रखने के बजाय उनके सही उपयोग के लिए जागरूक करना आवश्यक है। एडिशनल डीसीपी भोपाल घनश्याम मालवीय ने मंगलवार को रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम "AAROHAN" में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तकनीक की भूमिका और बढ़ेगी, इसलिए माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों को इसके सकारात्मक पहलुओं से अवगत कराएं। इंटरनेट और सोशल मीडिया सही मार्गदर्शन के अभाव में नुकसानदायक हो सकते हैं, लेकिन यदि इनका सदुपयोग किया जाए तो यह ज्ञान और अवसरों का सशक्त माध्यम बन सकते हैं।

PunjabKesariसंस्कृति के रंगों में सजा "AAROHAN" कार्यक्रम की थीम "कश्मीर टू कन्याकुमारी" रही, जिसमें नन्हे कलाकारों ने भारतीय संस्कृति, पारंपरिक वेशभूषा और लोक कलाओं को जीवंत कर दिया। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। डांडिया की खास प्रस्तुति में नर्सरी छात्र अभ्यंत प्रताप सिंह और उनके समूह ने अपनी प्रस्तुति से माहौल में रंग घोल दिया।

PunjabKesariबच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर

एडिशनल डीसीपी मालवीय ने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। बच्चों को हर क्षेत्र में निपुण बनाना आवश्यक है, जिससे वे तकनीक के सही उपयोग से अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि बच्चों को सोशल मीडिया और मोबाइल से पूरी तरह दूर रखने की बजाय, उनके सकारात्मक उपयोग की दिशा में मार्गदर्शन करें। सही शिक्षा और जागरूकता से वे आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर नए अवसरों को अपना सकते हैं।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!