Edited By Vikas kumar, Updated: 19 Nov, 2019 11:28 AM
बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी को जबलपुर हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में भोपाल जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया है और मोनिका बेदी को आरोपों से बरी....
जबलपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री मोनिका बेदी को जबलपुर हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट ने फर्जी पासपोर्ट मामले में भोपाल जिला अदालत के फैसले को सही ठहराया है और मोनिका बेदी को आरोपों से बरी कर दिया है। मोनिका बेदी पर आरोप थे कि उन्होंने फौजिया उस्मान नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया है।
बता दें कि अभिनेत्री मोनिका बेदी अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के साथ पकड़ी गई थी। इस बीच जांच के दौरान मोनिका के पास से एक पासपोर्ट भी मिला था। लेकिन 2007 में भोपाल की जिला अदालत ने बेटी के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत न मिलने के चलते इन्हे बरी कर दिया था। इसके बाद राज्य सरकार ने भोपाल जिला कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन अब जबलपुर हाईकोर्ट ने भी अपना फैसला सुनाते हुए भोपाल जिला जेल के फैसले को सही ठहराया है।