प्रदेश में अब तक 56 जिला अध्याक्षों की घोषणा, इंदौर समेत इन 6 जिलों में फंसा पेंच

Edited By meena, Updated: 17 Jan, 2025 01:57 PM

so far 56 district presidents have been declared in the mp

मध्य प्रदेश भाजपा अब तक 56 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है और नियुक्ति का यह सिलसिला लगातार जारी है...

भोपाल : मध्य प्रदेश भाजपा अब तक 56 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है और नियुक्ति का यह सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार देर रात 9 और जिलाध्यक्षों के नाम घोषित किए हैं। इनमें राजगढ़ में जहां ज्ञानसिंह गुर्जर को फिर से मौका मिला है वहीं बाकी 8 जिलों में नए चेहरों को मौका मिला है। हालांकि प्रदेश के 6 जिलाध्यक्षों को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। संगठन के लिहाज से बीजेपी को कुल 62 जिलाध्यक्ष बनाने हैं। 

इंदौर समेत इन जिलों में फंसा पेंच

इंदौर समेत प्रदेश के 6 जिलों में जिलाध्यक्षों को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इंदौर में स्थानीय दिग्गज जिद पर अड़े है तो वहीं, नरसिंहपुर में दो बड़े दिग्गज नेताओं के बीच दंगल चल रहा है। छिंदवाड़ा में सांसद और विरोधी गुट आमने-सामने आ गए हैं, जिसने संगठन की टेंशन बढ़ा दी है। गुरुवार को घोषित सभी 9 नए जिलाध्यक्षों में सर्वाधिक 4 ओबीसी, दो ब्राह्मण, 2 आदिवासी और एक वैश्य वर्ग से है। वहीं इंदौर शहर और ग्रामीण समेत छह जिलाध्यक्षों के नाम ऐन वक्त पर होल्ड कर दिए गए। इनमें छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, निवाड़ी और नरसिंहपुर शामिल हैं।  

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!