खरगोन में जिनिंग के मुनीम से 15 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने सिर पर मारा डंडा और छीन ले गए रुपए

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Jan, 2025 03:43 PM

accountant robbed in khargone

खरगोन में मुनीम के साथ की गई लूट

खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र के डाबरिया रोड़ पर एक निजी कपास फैक्ट्री के कर्मचारी के साथ 15 लाख रुपए की दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कॉटन फैक्ट्री का कर्मचारी प्रकाश सालिगराम महाजन बैंक से 15 लाख रुपए से भरा झोला लेकर जिनिंग फैक्ट्री में लौट रहा था, इसी दौरान डाबरिया रोड पर फैक्ट्री के नजदीक ही नकाबपोश दो अज्ञात बाइक सवारों ने कर्मचारी के सिर पर डंडे से वारकर घायल करने के बाद 15 लाख रुपए से भरा बैग लूट कर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली  पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां आसपास इलाकों के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।

PunjabKesariवहीं खून से लथपथ घायल कर्मचारी को उपचार के लिए खरगोन जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के लिए पहुंचे घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे, जिन्होंने बाइक सामने अड़ाने के बाद डंडे से अचानक सिर पर वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले। घायल कर्मचारी ने बताया कि एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया है जिसे वे पहचान सकते हैं।

PunjabKesariघटना के बाद पुलिस भी बाईक सवार बदमाशो की सर्चिंग में जुट गई है। वहीं रुचि जिनिंग फैक्ट्री के संचालक प्रकाश महाजन ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.30 बजे जिनिंग फैक्ट्री से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता है,ओर साथ में दूसरा कर्मचारी होता है। लेकिन कर्मचारी प्रकाश आज अकेला ही गया था। लुटेरों ने हमले में कर्मचारी के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!