Edited By Desh sharma, Updated: 20 Jan, 2026 07:06 PM

कुत्ते और इंसान के प्रेम की कहानी सदियों पुरानी है..कोई साथ दे न दे लेकिन कुत्ता अपने मालिक का साथ जरुर देता है। जब कोई भी गद्दारी कर जाता है तो कुत्ता वफादारी निभाता है..समय समय पर ये बात सही साबित होती रही है
शिवपुरी( भूपेंद्र शर्मा): कुत्ते और इंसान के प्रेम की कहानी सदियों पुरानी है..कोई साथ दे न दे लेकिन कुत्ता अपने मालिक का साथ जरुर देता है। जब कोई भी गद्दारी कर जाता है तो कुत्ता वफादारी निभाता है..समय समय पर ये बात सही साबित होती रही है…मध्य प्रदेश के शिवपुरी में ये बात अब मोती नाम कुत्ते ने सिद्ध कर दिया है।
'मोती 'की निष्ठा और प्यार से सभी दंग
अब ताजा मामला शिवपुरी से सामने आया है। जहां पर पर मालिक के प्रति कुत्ते की प्यार और निष्ठा देखने को मिली है। जिले के करैरा थाना क्षेत्र के ग्राम बडोरा में एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसने हर किसी की आँखें नम कर दी हैं। यहाँ एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक की मृत्यु के बाद जो वफादारी दिखाई वो चर्चा का विषय बन गई..
दरअसल यहां पर जगदीश प्रजापति नाम के शख्स ने...जो बडोरा थाना करैरा का रहने वाला था... फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.. मालिक के फांसी लगाकर जिंदगी खत्म करने के बाद कुत्ता पूरी रात शव के पास बैठा रहा..कुत्ता मोती अपनी मालिक के गम में सारी रात शव के पास बैठा रहा। सुबह जब बात पोस्टमार्टम कराने की आई तो मोती पीएम कराने भी वाहन में बैठकर साथ गया..जिसने भी ये नजारा देखा वो चर्चा किए बिना नहीं रह सका..
इंसान और जानवर के बीच प्रेम और वफादारी की कहानियाँ अक्सर किताबों और फिल्मों में सुनने को मिलती हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के शिवपुरी से आई इस कहानी ने फिर एक बार वफादारी याद दिला दी है...लिहाजा ये वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।