मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आशा स्कूल जबलपुर ने उत्साह के साथ मनाया रजत जयंती समारोह

Edited By Himansh sharma, Updated: 23 Aug, 2024 04:38 PM

asha school jabalpur celebrated silver jubilee with enthusiasm

इस कार्यक्रम में आशा स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी शामिल थी

जबलपुर। मध्य भारत एरिया के अंतर्गत आशा स्कूल जबलपुर (विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के स्कूल) ने  अपने गौरवपूर्ण 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भव्य रजत जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जबलपुर मिलिट्री स्टेशन के बत्रा ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहां 600 लोगों ने इस समारोह में भाग लिया। कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारीयों और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों ने समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया, राजलक्ष्मी शेखावत जोनल अध्यक्षा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) मध्य भारत एरिया, जगत बहादुर सिंह अन्नू, मेयर जबलपुर नगर निगम, वरिष्ठ अधिवक्ता और जबलपुर के विभिन्न स्कूलों के प्रधानचार्य शामिल रहे।    पच्चीस साल पहले, ऐसे स्कूल बनाने का सपना देखा गया था, जहां प्रत्येक दिव्यांग बच्चे को उनकी चुनौतियों की परवाह किए बिना महत्व दिया जा सके। इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पोषण वातावरण उपलब्ध करवा कर, उन्हें उनकी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए सशक्त बनाया जा सके। पच्चीस वर्षों की इस अविश्वसनीय यात्रा के दौरान आशा स्कूल में प्रेम, समर्पण, लचीलापन और सफलता की झलक देखी जा सकती है। यह स्कूल दिव्यांग बच्चों और उनके परिवारों के लिए एक आशा की किरण बन गया है, जो शिक्षा और चिकित्सा का एक समग्र दृष्टिकोण प्रदान करता है।

PunjabKesariआशा स्कूल, जबलपुर के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल पीएस शेखावत, जनरल अफसर कमांडिंग मध्य भारत एरिया और राजलक्ष्मी शेखावत जोनल अध्यक्षा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) मध्य भारत एरिया द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में आशा स्कूल के बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियाँ भी शामिल थी। ऊर्जा और उत्साह के साथ प्रदर्शित की गई प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रस्तुतियों में लोक नृत्य, एकल नृत्य, गणेश वंदना, स्केट डांस और आशा स्कूल के बच्चों के गीत शामिल थे। रजत जयंती समारोह के हिस्से के रूप में जगत बहादुर सिंह अन्नू, मेयर जबलपुर नगर निगम, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सैन्य अस्पताल जबलपुर के अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का भी दौरा किया गया। इस अर्ली इंटरवेंशन सेंटर में डॉक्टरों द्वारा 6 वर्ष तक के बच्चों में सम्बंधित बीमारियों के लक्षणों का पता लगा कर और उम्र के शुरआती स्टेज में ही उचित ईलाज और देखभाल प्रदान करके बीमारियों का सही इलाज किया जाता है। जबलपुर के मेयर और सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सैन्य अस्पताल के इस सेंटर की बहुत प्रशंसा की गयी।    PunjabKesariआशा स्कूल के रजत जयंती समारोह के अवसर पर राजलक्ष्मी शेखावत जोनल अध्यक्षा आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) मध्य भारत एरिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस स्कूल की नींव एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ रखी गई थी, जहाँ विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को एक सहायक और समावेशी वातावरण मिल सके और उन्हें इस स्कूल में न केवल शिक्षा मिल सके बल्कि उचित देखभाल, ज्ञान और प्रोत्साहन भी मिल सके, जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यह उत्सव सिर्फ पिछले पच्चीस वर्षों का नहीं है, बल्कि यह आने वाले उज्ज्वल भविष्य का भी है। इस स्कूल के अनेक छात्रों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई गतिविधियों में अनेक पुरस्कार भी जीते हैं। आशा स्कूल के छात्रों ने साबित कर दिया है कि दृढ़ता और धैर्य से सभी चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने यह आशा जाहिर की कि एक समुदाय के रूप में, आशा स्कूल भविष्य में भी अपने छात्रों को उनके सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए पूर्ण समर्थन, उत्थान और प्रेरित करना जारी रखेंगे। राजलक्ष्मी शेखावत ने आशा स्कूल की प्रधानाचार्या, अध्यापकगणों और छात्रों को रजत जयंती के उपलक्ष्य में बधाई दी और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करवाने के लिए प्रशंसा की।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!