नारकोटिक विंग की बड़ी कार्रवाई, एमडी ड्रग के साथ पकड़ा एक आरोपी
Edited By meena, Updated: 04 Jan, 2025 07:23 PM

नारकोटिक्स विंग ने कार्रवाई करते हुए राऊ निवासी युवक को 25 टिकट एलएसडी और 11 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ...
इंदौर (सचिन बहरानी) : नारकोटिक्स विंग ने कार्रवाई करते हुए राऊ निवासी युवक को 25 टिकट एलएसडी और 11 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़ी गई 25 टिकट एलएसडी और एमडी ड्रग्स की कीमत 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
इंदौर नारकोटिक्स विंग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ थाना क्षेत्र के रॉयल बंगलों में रहने वाला शिवम् बिष्ट नाम का व्यक्ति केसर बाग रोड पर टिकट एलएसडी और एमडी ड्रग्स की सप्लाई करने आने वाला है। जहां पर नारकोटिक्स विंग्स द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर घेरा बंदी कर आरोपी शिवम को पकड़कर तलाशी ली तो
शिवम के पास से 25 टिकट एलएसडी और 10 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स मिली। जिसकी कीमत 8 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह एक वीडियो ग्राफी का काम करता है। संभवतः शादी पार्टियों में भी एमडी ड्रग्स और एलएसडी सप्लाई करने का काम करता होगा। बहरहाल नारकोटिक्स विंग्स द्वारा आरोपी शिवम से पूछताछ की जा रही है।