सागर में जिंदा जलाए युवक के शव से BJP नेता की छीना झपटी, कांग्रेस ने कहा- बेशर्मी की हद पार

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2020 11:20 AM

bjp snatches from the dead body of dalit youth

सागर जिले में दलित युवक की मौत के बाद शव के साथ हुई भाजपा नेताओं द्वारा की गई छीना झपटी की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने राजनीति के लिए दलिक युवक का अंतिम संस्कार करने से रोकने की कोशिश...

सागर: सागर जिले में दलित युवक की मौत के बाद शव के साथ हुई भाजपा नेताओं द्वारा की गई छीना झपटी की कांग्रेस ने कड़े शब्दों में निंदा की है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने राजनीति के लिए दलिक युवक का अंतिम संस्कार करने से रोकने की कोशिश की। भाजपा नहीं चाहती थी कि युवक का परिवार उसका अंतिम संस्कार करें।

PunjabKesari

कांग्रेस ने हमला करते हुए कहा कि बीजेपी की घृणित राजनीति का बदनुमा चेहरा सामने आया है। राजनीति करने के लिए दलित की लाश छीनने की कोशिश की गई है। बीजेपी विधायक द्वारा दलित युवक धनप्रसाद के शव के साथ अभद्रता करने व शव छीनने का प्रयास करने की ये शिकायत हैरान, विचलित, शर्मिंदा और आक्रोशित करती है। ये बेशर्मी और निर्लज्जता का चरम है।

PunjabKesari
बता दें कि, इस संबध में मृतक के भाई धनीराम अहिरवार ने थाना मोती नगर में  एक आवेदन दिया है जिसमें लिखा था कि 24 जनवरी को उनके भाई की अंतिम शव यात्रा में समाज के कई लोगों के साथ सागर विधायक शैलेंद्र जैन व नरयावली विधायक प्रदीप लारिया व जगन्नाथ गुरैया सोची समझी साजिश के तहत शामिल हुए। उन्होंने पहले मुझे मोती नगर चौराहे के पास चक्का जाम करने की सलाह दी लेकिन जब मैं नहीं माना तो उन्होंने जगन्नाथ को अर्थी से शव छीनने का इशारा किया। तभी जगन्नाथ व उनके साथी शव को छीनने लगे लेकिन असफल हो गए। यह छीना झपटी हमारे अनुसूचित जाति वर्ग के होने के कारण हुई है जो कि कानूनन अपराध है। इसके बाद श्मशानघाट पर भी उनके साथ कहा सुनी हुई है। धनीराम के अनुसार उनके परिवार को आरोपियों से खतरा है। इस सारे अपराध के लिए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!