Edited By meena, Updated: 15 May, 2025 07:55 PM

राजधानी भोपाल में लड़की की खातिर मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है...
भोपाल (इजहार हसन) : राजधानी भोपाल में लड़की की खातिर मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गोविंदपुरा मे एक्स बायफ्रेंड ने लड़की के बायफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गोविंदपुरा में रहने वाली युवती के घर उसका मुंहबोला भाई मिलने आया था। लौटते समय मोहल्ले में रहने वाले युवकों ने उस पर कमेंट्स किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हुई, इसके बाद तीन युवकों ने मिलकर लड़के की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकारण दर्ज कर लिया है।
एसीपी दीपक नायक ने बताया कि होशंगाबाद का रहने वाला शिवम कलम अपनी मुंह बोली बहन के घर आया था बहन के घर के ऊपर ही उसकी गर्ल फ्रेंड भी रहती है। मृतक शिवम उसी से मिलने चला गया तभी युवती के एक्स बॉयफ्रेंड को इसकी भनक लगा गई और वह भी आ गया। दोनों के बीच पहले मारपीट हुई इसके बाद एक्स बॉयफ्रेंड शिवा राजपूत ने उसके जांघ पर चाकू मार दिया। ज्यादा खून बहने से शिवम की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी शिवा और मृतक शिवम से पहले युवती आरोपी की गर्ल फ्रेंड थी इनका ब्रेकअप होने के बाद युवती ने मृतक शिवम को अपना बॉयफ्रेंड बना लिया। इससे बदमाश नाराज़ था और उसने मोका का फायदा उठाकर शिवम की हत्या कर दी। इस वारदात मे आरोपी के और दो साथी भी थे जो सभी मौके से फरार हो गए।