Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2024 11:27 AM
ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी बाइक सवार भाई और बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कर्रापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, बाइक सवार भाई और बहन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिए हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर भाग गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक और युवती बाइक पर सवार होकर बंडा की तरफ से दमोह जा रहे थे, इस दौरान ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। भाई और बहन उछलकर सड़क पर गिरे उसके बाद ट्रक का पहिया उनके ऊपर से निकल गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है, युवक की पहचान रोहित लोधी और युवती की पहचान टीना लोधी निवासी खमरिया जिला दमोह के रूप में हुई है, दोनों चचेरे भाई-बहन थे और दमोह जा रहे थे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस अभी ट्रक की तलाश कर रही है यह घटना गुरुवार की है।